इस्लामाबादः Pakistan Mall Robbery Latest Video पाकिस्तान में अगर कोई हिम्मत करके कुछ करने की भी सोचता है तो उसके साथ ऐसी घटना हो जाती है, जो दूसरों को भी चिंता में डाल देती है। इसकी बानगी एक बार फिर कराची में देखने को मिली। यहां लोगों ने ओपनिंग के दिन ही मॉल में लूट कर डाली। इतना ही नहीं कुछ लोग लाठी और डंडे के साथ दाखिल हो गए। इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई। अफरा-तफरी के कारण मॉल में अराजकता और तोड़-फोड़ की स्थिति बन गई। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
Pakistan Mall Robbery Latest Video मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर का है। यहां विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक व्यापारी ने कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक बड़ा मॉल खोला, जिसका नाम उन्होंने ड्रीम बाज़ार रखा। उद्घाटन के दिन उन्होंने विशेष छूट की घोषणा की थी। लगभग एक लाख पाकिस्तानियों की भीड़ ने मॉल पर धावा बोल दिया और पूरा मॉल लूट लिया, एक भी सामान नहीं छोड़ा गया। भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि लोग यहां लाठी डंडों के साथ तक घुस आए। हालात इस कदर बिगड़ गए कि कराची के जौहर और राबिया सिटी इलाकों में भंयकर ट्रैफिक जाम हो जाता है। तस्वीरों में मॉल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि यह सब आधे घंटे के भीतर हुआ। दोपहर 3 बजे दुकान खुली और 3:30 बजे तक सारा सामान चोरी हो चुका था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लूटपाट के कारण मॉल को काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों ने बताया कि मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। घटना के बाद कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस राह चलते लोगों पर हमले कर रही थी। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि मॉल की ऑपनिंग प्लानिंग के मुताबिक नहीं हो पाई, जिसके चलते ऐसी स्थिति बनी।
As per Report not a single item was left behind, the Local Crowd looted every small thing possible🫡 https://t.co/2lGjJs4gKf pic.twitter.com/xCrABF6Tku
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 1, 2024
A businessman of Pakistani origin living abroad opened a huge mall in Gulistan-e-Johar locality of Karachi, which he named Dream Bazaar. And today on the day of inauguration he had announced a special discount. A crowd of about one lakh Paki goths stormed the mall and looted the… pic.twitter.com/OmLvMn6kHF
— Politicspedia (@Politicspedia23) September 1, 2024
Follow us on your favorite platform: