पाकिस्तान ने सिंध में शदाणी दरबार की यात्रा के लिए भारत के हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया

पाकिस्तान ने सिंध में शदाणी दरबार की यात्रा के लिए भारत के हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया

  •  
  • Publish Date - November 23, 2024 / 12:54 AM IST,
    Updated On - November 23, 2024 / 12:54 AM IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान ने सिंध स्थित एक मंदिर में शिव अवतारी सतगुरु संत सदाराम साहिब की जयंती समारोह के अवसर पर देश की यात्रा करने के इच्छुक भारत के हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए 87 वीजा जारी किए हैं। यह जानकारी यहां स्थित उच्चायोग ने शुक्रवार को दी।

उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ‘‘नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने सिंध के शदाणी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी गुरु संत सदाराम साहिब की 316वीं जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए 24 नवंबर से चार दिसंबर तक पाकिस्तान की यात्रा के इच्छुक भारत के हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए 87 वीजा जारी किए हैं।’’

नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी साद अहमद वराइच ने तीर्थयात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं दीं हैं।

भाषा

यासिर सुभाष

सुभाष