पाकिस्तान ने आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है: अमेरिकी रिपोर्ट

पाकिस्तान ने आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है: अमेरिकी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 04:50 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 04:50 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 16 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण और क्षेत्रीय चरमपंथी नेटवर्क से निपटने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है।

मंत्रालय ने 2023 में आतंकवादी हमलों के तेजी से बढ़ने सहित पाकिस्तान के समक्ष बड़ी सुरक्षा चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला है।

‘डॉन’ समाचार पत्र ने कहा कि इस सप्ताह जारी की गई रिपोर्ट में 2023 में धनशोधन और आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण संबंधी अपने ताजा राष्ट्रीय जोखिम आकलन (एनआरए) को पूरा करने के लिए पाकिस्तान की सराहना की गई है।

एनआरए के तहत 87 आतंकवादी संगठनों का आकलन किया गया और आतंकवाद के वित्तपोषण के प्रमुख स्रोतों के रूप में चंदे और जबरन वसूली की पहचान की है।

आकलन के अनुसार, पाकिस्तान में 41 समूह सक्रिय हैं, जो नकद कूरियर और अवैध धन हस्तांतरण सेवाओं का लाभ उठाते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान के साथ लगती सीमाओं से अवैध वित्तीय प्रवाह हो रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, पाकिस्तान अन्य देशों में युद्धों में भाग लेने वाले अपने नागरिकों के वापस आने पर उनपर मुकदमा चलाता है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘2023 में पूर्वोत्तर सीरिया में लगभग 100 पाकिस्तानी नागरिक थे।’’

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने दिसंबर में एक अमेरिकी-पाकिस्तानी नागरिक को अमेरिका प्रत्यर्पित किया था, ताकि उसके खिलाफ आतंकवाद से संबंधित अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सके।

रिपोर्ट में अक्टूबर 2022 में वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ‘ग्रे’ सूची से पाकिस्तान को हटाए जाने को वाशिंगटन में ‘‘महत्वपूर्ण उपलब्धि’’ के रूप में रेखांकित किया गया है।

इसमें कहा गया है कि सुरक्षा विश्लेषकों का मानना ​​है कि पाकिस्तान ने आतंकवादी वित्तपोषण का मुकाबला करने में प्रगति की है, लेकिन घरेलू सुरक्षा संबंधी उसकी स्थिति अब भी खतरनाक बनी हुई है।

भाषा

सिम्मी दिलीप

दिलीप