इस्लामाबाद। कोरोना ने भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। अब हर देश अपने यहां वैक्सीनेशन पर जोर देर रहा है ताकि महामारी के प्रसार को रोका जा सके। इस बीच पाकिस्तान ने भी स्वदेशी वैक्सीन हासिल करने में सफलता पा ली है और उसने अपनी स्वदेशी वैक्सीन को ‘PakVac’ नाम दिया है।
पढ़ें- 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा ऐलान, अगले माह …
पाकिस्तान ने चीन की मदद से यह वैक्सीन तैयार की है जिसे मंगलवार को लॉन्च किया गया। इस मौके पर स्पेशल असिस्टेंट डॉक्टर फैजल सुल्तान ने कहा कि पाकिस्तान कोरोना की चुनौती से बाहर निकलता चाहता है और हम अपने दोस्तों की मदद से इसे एक मौके में बदलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने में हमारे दोस्त चीन ने मदद की है। फैजल ने कहा कि वैक्सीन के लिए कच्चा माल चीन ने मुहैया कराया है लेकिन फिर भी इसे बनाना कोई आसान काम नहीं था। साथ ही डॉक्टर ने दावा किया कि आने वाले दिनों में स्थानीय स्तर पर बड़ी मात्रा में इसका उत्पादन किया जाएगा।
पढ़ें- 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा ऐलान, अगले माह PF
बीते 24 घंटे के दौरान पाकिस्तान में 1771 नए कोरोना मामले रिपोर्ट हुए हैं और कुल मामलों की संख्या 9 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। पड़ोसी देश में अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है और करीब 70 लाख डोज तैयार की जा चुकी हैं। साथ ही 20 लाख लोग ऐसे हैं जिनका पूरी तरह वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
पढ़ें- ईरान की परमाणु क्षमता को बेअसर करने के लिए अमेरिका…
नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस के चीफ असद उमर ने कहा कि आज का दिन पाकिस्तान के लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि यह ऐसे मौके पर हो रहा है जब देश में कोरोना संक्रमण की दर को हम चार फीसदी से भी नीचे ले आए हैं जो कि बीते तीन महीने में पहली बार हुआ है।