राजनीतिक मतभेद सुलझाने के लिए पाकिस्तान सरकार एवं इमरान खान की पार्टी के बीच होगी बैठक

राजनीतिक मतभेद सुलझाने के लिए पाकिस्तान सरकार एवं इमरान खान की पार्टी के बीच होगी बैठक

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 12:41 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 12:41 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 31 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान सरकार और विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वार्ताकार राजनीतिक मतभेदों को सुलझाने के लिए बृहस्पतिवार को बंद कमरे में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

यह बैठक नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने बुलाई है।

दैनिक समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने बताया कि बैठक सुबह 11 बजे संसद भवन में होगी और इसमें 23 दिसंबर को शुरू हुई वार्ता को आगे बढ़ाए जाने की संभावना है।

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा स्थापित पीटीआई आंतरिक विचार-विमर्श के बाद आगामी सत्र के दौरान लिखित रूप में दो प्रमुख मांगें पेश करने की तैयारी कर रही है।

इन मांगों में नौ मई, 2023 की हिंसक घटनाओं और इस्लामाबाद में 26 नवंबर को पीटीआई कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन और 72 वर्षीय खान सहित सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई शामिल है।

नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर और पीटीआई नेता असद कैसर ने इन मांगों को दोहराते हुए कहा कि पार्टी नौ मई और 26 नवंबर की घटनाओं की जांच के लिए आयोग के गठन की मांग पर अडिग है। उन्होंने खान की रिहाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

दोनों पक्षों के बीच 23 दिसंबर को हुई पहली वार्ता को सकारात्मक बताया गया था और इस दौरान उन्होंने वार्ता जारी रखने पर सहमति जताई थी।

भाषा

सिम्मी नरेश

नरेश