पाकिस्तान की एक अदालत ने इमरान खान की जेल में सप्ताह में दो बार मुलाकात की सुविधा बहाल की

पाकिस्तान की एक अदालत ने इमरान खान की जेल में सप्ताह में दो बार मुलाकात की सुविधा बहाल की

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 10:05 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 10:05 PM IST

इस्लामाबाद, 24 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के एक उच्च न्यायालय ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने आने वालों से सप्ताह में दो बार मुलाकात की सुविधा सोमवार को बहाल कर दी।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने अधिकारियों को सप्ताह के दो अलग-अलग दिन खान की दो मुलाकातों की व्यवस्था करने का आदेश दिया। उच्च न्यायालय ने कहा कि लेकिन मुलाकात करने वालों को राजनीतिक बयान देने की अनुमति नहीं होगी।

खान के वकील जहीर अब्बास ने कहा कि यह सहमति बनी है कि खान को सप्ताह में दो दिन मुलाकात की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि खान मंगलवार को अपने परिवार और वकीलों के साथ तथा बृस्पतिवार को दोस्तों से मुलाकात कर सकते हैं।

खान 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से हटाए जाने के बाद से दर्जनों मामलों का सामना कर रहे हैं।

भाषा

योगेश राजकुमार

राजकुमार