पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 10:29 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 10:29 PM IST

इस्लामाबाद, एक जुलाई (भाषा) पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीर गंडापुर के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

राजधानी इस्लामाबाद के संगजानी और आई-9 पुलिस थानों में दर्ज हिंसा के दो मामलों में गंडापुर को नामजद किया गया है। इन मामलों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान और अन्य नेताओं के भी नाम है।

इस्लामाबाद स्थित अदालत के न्यायाधीश ताहिर अब्बास सुप्रा ने दोनों मामलों की सुनवाई की लेकिन गंडापुर और एक अन्य नेता आमिर मुगल सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे।

अदालत ने गंडापुर को पेशी से छूट देने की याचिका खारिज कर दी। न्यायधीश ने उनकी बार-बार अनुपस्थिति पर नाराजगी जताया और गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया। मुगल के खिलाफ भी इसी तरह के गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत