पाकिस्तान: पंजाब की मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 11 विधायकों पर प्रतिबंध

पाकिस्तान: पंजाब की मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 11 विधायकों पर प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 09:19 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 09:19 PM IST

लाहौर, 28 जून (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के खिलाफ “अभद्र भाषा” के इस्तेमाल के आरोप में शुक्रवार को 11 विधायकों पर विधानसभा की 15 बैठकों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

पंजाब के विधानसभा अध्यक्ष मलिक अहमद खान ने मरियम को “जनादेश चुराने वाली रानी और चोर नवाज शरीफ की बेटी” कहने के लिए जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े विधायकों पर प्रतिबंध लगाया।

मरियम (50) तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बेटी हैं।

अध्यक्ष ने विधानसभा में मरियम नवाज के भाषण में लगातार बाधा डालने तथा उनके बारे में बयानबाजी के लिए विपक्षी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की।

नेता प्रतिपक्ष मलिक अहमद बाछर ने अध्यक्ष की कार्रवाई की निंदा करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई से विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश