पाकिस्तान और बांग्लादेश ने रक्षा सहयोग प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता जताई

पाकिस्तान और बांग्लादेश ने रक्षा सहयोग प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता जताई

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 12:37 AM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 12:37 AM IST

इस्लामाबाद, 14 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान और बांग्लादेश ने मंगलवार को अपने मजबूत रक्षा संबंधों के महत्व को रेखांकित किया और सैन्य संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीके तलाशने को लेकर सहमति जताई।

बांग्लादेश के सशस्त्र बल प्रभाग के ‘प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर’ (पीएसओ) लेफ्टिनेंट जनरल एस. एम. कमर-उल-हसन की पाकिस्तान यात्रा के दौरान यह सहमति बनी।

उन्होंने रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

सेना के अनुसार बैठक में दोनों ने क्षेत्र की सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर व्यापक चर्चा की और ‘द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने के रास्तों’ पर विचार-विमर्श किया।

सेना ने कहा कि दोनों ने ‘मजबूत रक्षा संबंध’ के महत्व को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी “बाहरी प्रभावों के खिलाफ असरदार” होनी चाहिए।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र