पेशावर, पांच जनवरी (भाषा)पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हिंसाग्रस्त कुर्रम जिले के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री और दवाइयां लेकर जा रहे सहायता काफिले को शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद रविवार को आगे बढ़ने की सुरक्षा मंजूरी दे दी गई है।
हालांकि, 80 वाहनों का काफिला ताल में रुका हुआ है, क्योंकि पारचिनार-ताल मार्ग बंदूकधारियों के हमले के बाद बंद कर दिया गया है। इस हमले में कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्लाह महसूद घायल हो गए थे।
खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने पुष्टि की कि बंदूकधारियों के हमले के बाद ताल क्षेत्र में फंस गये सहायता काफिला को आगे अशांत क्षेत्र में जाने की सुरक्षा मंजूरी दे दी गई है।
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त कुर्रम जिले के उपायुक्त शनिवार को उस समय घायल हो गए जब हमलावरों ने उनके काफिले पर गोलीबारी की। हिंसाग्रस्त क्षेत्र में दो विरोधी पक्षों के बीच शांति समझौता होने के कुछ ही दिन बाद यह घटना घटी।
कुर्रम जिले के उपायुक्त जावेदुल्लाह महसूद और पांच अन्य लोग उस समय घायल हो गए जब पहाड़ी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पेशावर से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में बागान के पास कोजलाई बाबा गांव में उनके सैन्य वाहनों पर गोलीबारी की गई।
अलीजाई और बागान कबीलों के बीच बुधवार को शांति समझौता हो गया, क्योंकि 21 नवंबर से दो दिसंबर के बीच जिले में सांप्रदायिक झड़पों में 133 लोगों की मौत हो गई थी।
यह झड़पें पारचिनार के निकट यात्री वैन पर हुए घातक हमले के बाद शुरू हुईं, जिसमें 57 लोग मारे गए थे।
भाषा धीरज नरेश
नरेश