इस्लामाबाद, 19 मार्च (भाषा) पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम सीमा को दोनों पक्षों के जिरगा सदस्यों के बीच वार्ता के बाद 27 दिनों बाद बुधवार को फिर से खोल दिया गया। यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली।
अफगान सरकार द्वारा एक सीमा चौकी के निर्माण से संबंधित विवाद के चलते पाकिस्तान द्वारा इस सीमा को बंद किये जाने के बाद 21 फरवरी को सीमापार आवाजाही रुक गई थी।
पाकिस्तानी जिरगा (कबायली परिषद) के प्रमुख सैयद जवाद हुसैन काजमी ने ‘डॉन’ अखबार को बताया कि सीमा को मालवाहक वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान की ओर से गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हुए पाकिस्तानी सीमा शुल्क ढांचे की मरम्मत के बाद इसे शुक्रवार को पैदल यात्रियों और मरीजों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा।
अखबार ने काजमी के हवाले से बताया कि सीमा को फिर से खोलने का निर्णय बुधवार को अफगान की ओर तोरखम में हुई एक बैठक में लिया गया।
भाषा धीरज अमित
अमित