इस्लामाबाद: कोरोना संक्रमण को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है, कई देशों में वैक्सीन की खोज की जा रही है। कोरोना काल में स्थानीय और अंतराराष्ट्रीय व्यापार लगभग ठप्प हो गया है, जिसका असर अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में दुनिया से उल्टा दावा किया है। इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान की पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था भी सही रास्ते पर आ गई है।
इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि उनके देश का करेंट अकाउंट बैलेंस जुलाई महीने में 424 मिलियन डॉलर के सरप्लस में पहुंच गया है। इमरान खान ने कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सही ट्रैक पर है। इमरान खान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, पिछले साल जुलाई महीने में पाकिस्तान का करेंट अकाउंट घाटा 613 मिलियन डॉलर था जबकि पिछले महीने ये 100 मिलियन डॉलर तक पहुंचा था।
Read More: दर्दनाक सड़क हादसे में पटवारी की मौत, महिला पटवारी हुई घायल
इमरान खान ने इस तरक्की के पीछे वजह बताते हुए कहा कि विदेश में काम कर रहे पाकिस्तानियों ने रिकॉर्ड स्तर पर पैसा घर भेजा (रेमिटेंस) और निर्यात में भी जबरदस्त सुधार हुआ है। जून 2020 के मुकाबले निर्यात में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Read More: कोरोना से जंग जीतने के बाद KBC12 के सेट पर लौटे अमिताभ बच्चन, PPE KIT पहने नजर आए सभी लोग
बता दें कि इससे पहले कहा था कि उनका देश उन चंद खुशनसीब देशों में से एक है जहां कोरोना पर काबू पा लिया गया है। ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। नए मरीजों के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिला है।
This strong turnaround is a result of continuing recovery in exports, which rose 20 % compared to June 2020, & record remittances.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 24, 2020