नईदिल्ली। सियालकोट स्थित एक हजार वर्ष पुराने ऐतिहासिक शिवाला तेजा सिंह मंदिर को पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान हिंदू परिषद को सौंप दिया। इसके पहले मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया। शिवाला तेजा सिंह मंदिर की ऐतिहासिक ड्योढ़ी के स्तंभों की मरम्मत कर उसमें सफेद रंग का पेंट किया गया है। मंदिर की बाहरी दीवारों में भगवान शंकर, राधा कृष्ण और अन्य हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों से सजाया गया है।
यह भी पढ़ें —कश्मीर में आतंकियों ने नुकसान पहुंचाने इजाद किया यह खतरनाक तरीका, सुरक्षा अधि…
बता दें कि यह मंदिर सियालकोट शहर के भीड़ भाड़ वाले मोहल्ला ढरोवाल के नजदीक सर्कुलर रोड पर स्थित है। इवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अध्यक्ष डॉ. अमीर अहमद ने शुक्रवार सुबह पाकिस्तान हिंदू परिषद के सदस्यों और सियालकोट में बसे हिंदुओं के साथ मंदिर का उद्घाटन किया। मंदिर में रखी मूर्तियां लगभग एक हजार साल पुरानी बताई जाती हैं। इस मंदिर को खोलने और इसके जीर्णोद्धार के लिए पाकिस्तान हिंदू परिषद कई साल से प्रयास कर रही थी।
यह भी पढ़ें — ऐसे नेता जो कभी सायकिल पर बेचीं थी सब्जियां, पीएम मोदी से भी हैं स…
परियोजना के लिए ईटीपीबी द्वारा जारी 50 लाख रुपये के विशेष अनुदान के साथ 21 अगस्त को इसके नवीनीकरण, मरम्मत कार्य शुरू किया गया था। जीर्णोद्धार के दौरान मंदिर का मूल डिजाइन और आकार बहाल रखा गया है। पूरी इमारत को सफेद रंग में रंगा गया है। सात दशक तक बंद रहे इस मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार टूट गया था जिसे अब ठीक कर दिया गया है। इस मंदिर को सुरक्षित करने के लिए चारदीवारी का भी निर्माण किया गया है।
यह भी पढ़ें — चक्रवाती तूफान ‘क्यार’ ने मचाई तबाही, पिछले तीन दिन से हो रही बारिश…
शुक्रवार को पाकिस्तान में बसे हिंदुओं ने धार्मिक अनुष्ठान और पूजा की और मिठाई बांटी। हिंदू समुदाय अब इस मंदिर का रख रखाव करेगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर 1992 में भारत में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद नाराज मुसलमानों ने इस ऐतिहासिक मंदिर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। पाकिस्तान हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि देश विभाजन के बाद यह पहला अवसर होगा जब दीपावली का पवित्र त्यौहार इस ऐतिहासिक मंदिर में मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें — हरियाणा में JJP ने BJP से मिलाया हाथ, सीएम भाजपा से तो उप मुख्यमंत्…
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/PN7ABFxEKoU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>