इस यूनिवर्सिटी ने कर्मचारी-स्टूडेंट्स के बीच सेक्स संबंधों पर लगाया प्रतिबंध, अब मिलेगी सजा

  •  
  • Publish Date - March 12, 2023 / 05:15 PM IST,
    Updated On - March 12, 2023 / 05:23 PM IST
Oxford university banned on sex

Oxford university banned on sex

Oxford university banned on sex: एक मीडिया संस्थान ने बताया कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने अपने कर्मचारियों और छात्रों के सदस्यों के बीच अंतरंग संबंधों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधों को “दृढ़ता से हतोत्साहित” करने की पूर्व नीति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि संस्था इस साल 17 अप्रैल से नए नियम को लागू करना शुरू कर देगी।

अब घर बैठे डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने शुरू की ‘वोट फ्रॉम होम’ की सुविधा, जानें पूरा नियम

मोदी सरकार ने भर दी राज्यों की झोली, दिए 1,40,318 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के खाते में आई इतनी राशि

Oxford university banned on sex: रिपोर्ट में कहा गया है कि संस्थान कर्मचारियों के सदस्यों को सूचित करते हुए बताना चाहता हैं कि वे छात्रों के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं बना सकते हैं, जिसे “पेशेवर आचरण” के बाहर आंका जा सकता है। यह नीति नए नियम की धज्जियां उड़ाने वाले के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित करेगी। इससे पहले, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टाफ सदस्यों और छात्रों के बीच संबंधों की अनुमति थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक