यमन की राजधानी पर रात भर हुए अमेरिकी हवाई हमले, कम से कम एक व्यक्ति की मौत: हूती विद्रोही

यमन की राजधानी पर रात भर हुए अमेरिकी हवाई हमले, कम से कम एक व्यक्ति की मौत: हूती विद्रोही

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 10:03 AM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 10:03 AM IST

दुबई, 31 मार्च (एपी) अमेरिका द्वारा यमन की राजधानी सना के आसपास रविवार रातभर और सोमवार सुबह किए गए हवाई हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने यह जानकारी दी।

इन हमलों से कितना नुकसान हुआ है और कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।

इन हमलों से पहले अमेरिका ने शुक्रवार को सुबह भी हवाई हमले किए थे। हूती विद्रोहियों के खिलाफ 15 मार्च से शुरू किए गए अभियान में ये हमले अन्य दिनों की तुलना में अधिक भीषण प्रतीत होते हैं।

हूती विद्रोहियों ने बताया कि सना के आसपास हुए हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल भी हुए हैं।

यमन के ‘अल-मसीरा’ समाचार चैनल ने जबरदस्त बम विस्फोटों के बाद मकानों में पड़े टूटे कांच के दृश्य दिखाए, लेकिन उसने हमलों के लक्ष्यों को नहीं दिखाया। इससे यह संकेत मिलता है कि हमले जिन स्थलों पर किए गए थे, वे सैन्य या खुफिया उद्देश्यों से जुड़े हो सकते हैं।

एपी योगेश सिम्मी

सिम्मी