हमारी साझेदारी ने सहयोग के नए रास्ते खोले हैं: मोदी ने ओली को बधाई संदेश में कहा

हमारी साझेदारी ने सहयोग के नए रास्ते खोले हैं: मोदी ने ओली को बधाई संदेश में कहा

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 01:03 AM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 01:03 AM IST

काठमांडू, 19 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को शुक्रवार को दिये बधाई संदेश में वादा किया कि उनकी सरकार आर्थिक समृद्धि की दिशा में इस हिमालयी राष्ट्र की ‘दृढ़ साझेदार’ रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आपके नेतृत्व और बहुमूल्य अनुभव के साथ, हमारे दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग हमारे नागरिकों के लाभ के लिए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा।’

मोदी ने कहा कि भारत की पड़ोस पहले नीति के तहत नेपाल एक विशेष और प्राथमिकता वाला साझेदार है।

ओली ने 15 जुलाई को नेपाल के 45वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। वह चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। वे एक नयी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे, जिनके समक्ष देश में राजनीतिक स्थिरता प्रदान करने की कठिन चुनौती है। प्रधानमंत्री ओली के सचिवालय के अनुसार, मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ‘हमारी पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी को मजबूत करके और सहयोग के नये रास्ते तलाशकर नेपाल की आर्थिक समृद्धि और विकास प्राथमिकताओं की दिशा में नेपाल का एक दृढ़ साझेदार बनने के लिए प्रतिबद्ध है।’

भाषा अमित प्रीति

प्रीति