बेरूत, 14 दिसंबर (एपी) लेबनान के उग्रवादी समूह हिज्बुल्ला के नेता ने कहा है कि सीरिया में बशर अल असद की सत्ता के पतन के बाद उसकी मुख्य आपूर्ति लाइन कट गई है, लेकिन वह हथियार लाने के अन्य तरीके ढूंढ़ सकता है।
हिज्बुल्ला असद का मुख्य समर्थक था और उसने पिछले दशक में हजारों लड़ाके सीरिया भेजे थे। दशकों तक हिज्बुल्ला ईरान से हथियारों के लिए एक माध्यम के रूप में सीरिया पर निर्भर रहा।
असद की सत्ता के पतन के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में हिज्बुल्ला नेता नईम कासेम ने शनिवार को कहा कि समूह की सीरिया से होकर गुजरने वाली सैन्य आपूर्ति लाइन कट गई है।
उसने कहा कि वहां का नया प्राधिकरण इस मार्ग को बहाल कर सकता है, ‘‘अन्यथा हम अन्य तरीके ढूंढ़ सकते हैं।’’
एपी नेत्रपाल शफीक
शफीक