ऑस्कर विजेता फलस्तीनी निर्देशक को रिहा किया जाएगा: वकील

ऑस्कर विजेता फलस्तीनी निर्देशक को रिहा किया जाएगा: वकील

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 07:56 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 07:56 PM IST

सुसिया, 25 मार्च (एपी) इजराइली सेना द्वारा हिरासत में लिये गए ऑस्कर विजेता फलस्तीनी निर्देशक हमदान बल्लाल के वकील ने बताया कि उन्हें (बल्लाल को) रिहा कर दिया जाएगा।

वेस्ट बैंक में इजराइली बस्ती के लोगों ने ऑस्कर विजेता वृत्तचित्र “नो अदर लैंड” के एक फलस्तीनी सह-निर्देशक को सोमवार को पीटा था। इजराइली सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

फिल्मकार हमदान बल्लाल के वकील लीह सेमेल ने मंगलवार को बताया कि इजराइली बस्ती के लोगों द्वारा किए गए हमले में निर्देशक और फलस्तीन के दो अन्य नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए एक सैन्य अड्डे पर ले जाया गया था।

एपी प्रीति सुरेश

सुरेश