ऑस्कर अवॉर्ड 2020 : जोकर बना बेस्ट एक्टर, पैरासाइट फिल्म बनी सबकी पसंद, देखें सभी विजेताओं के नाम

ऑस्कर अवॉर्ड 2020 : जोकर बना बेस्ट एक्टर, पैरासाइट फिल्म बनी सबकी पसंद, देखें सभी विजेताओं के नाम

  •  
  • Publish Date - February 10, 2020 / 08:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

वर्ल्ड सिनेमा के शीर्ष अवॉर्ड शो ऑस्कर का आयोजन लॉस एंजेलिस स्थित हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर के डॉल्बी थियेटर में हुआ। अवॉर्ड शो में वर्ष 2019 में पर्दे पर आईं फिल्मों को मिले नॉमिनेशंस के आधार पर विजेता को अवॉर्ड दिया गया। हॉलीवुड फिल्म जोकर के शीर्ष किरदार वॉकिन फीनिक्स ने अपने शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया । सर्वश्रेष्ट फिल्म पैरासाइट चुनी गई।

ये भी पढ़ें- 60 हाथियों को मारने का फरमान जारी, 1 हाथी की कीमत 31 लाख, सरकारी खा…

देखिए सभी प्रमुख विजेताओं के नाम-

बेस्ट एक्टर- सपोर्टिंग रोल: ब्रेड पिट
बेस्ट एनिमेटिड फिल्म: टॉय स्टोरी 4
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: हेयर लव
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: पैरासाइट
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले: जोजो रैबिट

ये भी पढ़ें- मगरमच्छ के गले में 2 सालों से फंसा है टायर, निकालने वाले को दिया जा…

बेस्ट फिल्म: पैरासाइट
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: द नेबर्स विंडो
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: अमेरिकन फैक्ट्री
बेस्ट डाक्यूमेंट्री – शॉर्ट सब्जेक्ट: लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन(इम यू आर ए गर्ल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: लॉरा डर्न
बेस्ट साउंड एडिटिंग: डोनाल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड v फरारी)
ये भी पढ़ें-
बेस्ट एक्ट्रेस: रीनि जेलवेगर
बेस्ट साउंड मिक्सिंग: 1917
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: 1917 (रॉजर डीकिंस)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग: फोर्ड v फरारी (माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड) नमाओ)
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: 1917
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल: बॉम्बशैल (काजू हिरो, एने मॉर्गन, विवियन बेकर)

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी छात्र का छलका दर्द, कहा- कुछ तो शर्म करो पाक सरकार, भारत…

बेस्ट एक्टर: वॉकिन फीनिक्स (जोकर)
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: पैरासाइट
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: जोकर
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: ‘आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन)’
बेस्ट डायरेक्टर: बॉन्ग जून हो