ऑर्डर किया मोजा, घर आया ‘ब्रा’, अब कंपनी ने कहा- बिका हुआ माल नहीं होगा वापस

Ordered stocking, 'bra' came home, now the company said - the goods sold will not be returned

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्लीः कभी-कभी ऑनलाइन साइट पर कुछ मंगवाने पर कुछ ऐसी चीजें आ जाती है, जिसे देखकर हम चौंक जाते है। इससे कंपनी की फजीहत भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। दरअसल, एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट मिंत्रा से फुटबॉल स्टॉकिंग्स ऑर्डर किया था। लेकिन जब डिलीवरी मिली तो उसमें ब्रा (Bra) निकला।

read more : ट्रैफिक पुलिस से पूछा पता तो युवक को थमा दिया 2000 रुपए का चालान, युवक ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

ट्विटर पर LowKashWala अकाउंट से Myntra को टैग करते हुए एक पोस्ट किया गया। इसमें शख्स ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किये हैं, जिनमें बताया कि उसे गलत प्रोडक्ट डिलीवर हुआ है। शख्स ने बताया कि उसने अपने लिए फुटबॉल स्टॉकिंग्स का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसे Triumph नाम के ब्रांड की एक ब्रा मिली।

read more : त्योहारी सीजन में Axis Bank का खास ऑफर, आवास ऋण पर 12 EMI की मिलेगी छूट

शख्स ने जब कंपनी से इसकी शिकायत की तो कंपनी ने इसे बदलने से इंकार कर दिया। कंपनी के जवाब पर ट्विटर यूजर @LowKashWala ने लिखा- ‘फुटबॉल स्टॉकिंग्स का ऑर्डर दिया था पर Triumph Bra मिली। Myntra इसे रिप्लेस नहीं कर सकता। तो मैं फुटबॉल खेलने के लिए यही ब्रा पहनने जा रहा हूं, दोस्तों।’