पाकिस्तान : शहबाज विपक्ष के PM उम्मीदवार घोषित, बिलावल बन सकते हैं विदेश मंत्री

  •  
  • Publish Date - April 10, 2022 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

PM candidate in pakistan : पाकिस्तान से खबर है कि विपक्ष ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री के तौर पर अपना उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को पाक के नए पीएम का ऐलान हो सकते है. इमरान खान के सत्ता से बाहर होने के बाद शरीफ ने ट्वीट के जरिए मीडिया, वकीलों का आभार जताया था। बता दें  कि रविवार को ही इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ था. इमरान के खिलाफ 174 सांसदों ने वोट दिया था।

read more: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से दी शिकस्त

रविवार को विपक्षी दलों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के शहबाज शरीफ को विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार नामित किया है। बताया जाता है कि शहबाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं।

read more: इस्नर और ओपेल्का के बीच होगा होगा ह्यूस्टन फाइनल

PM candidate in pakistan : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का अगला विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। वो पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्र आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं।

शहबाज शरीफ ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि  ‘मीडिया, नागरिक समाज, वकीलों, मेरे कायद नवाज शरीफ, आसिफ जरदारी, मौलाना फजल-उर-रहमान, बिलावल भुट्टो, खालिद मकबूल, खालिद मगसी, मोसिन डावर, अली वजीर, आमिर हैदर होती और सभी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का संविधान के लिए खड़े होने के लिए धन्यवाद।