नई दिल्लीः Air turbulence in Singapore Airlines लंदन से सिंगापुर जा रही ‘सिंगापुर एयरलाइंस’ कंपनी की एक फ्लाइट में गंभीर टर्बुलेंस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में कुल 211 यात्रियों के अलावा 18 क्रू सदस्य सवार थे।
Air turbulence in Singapore Airlines मिली जानकारी के अनुसार 211 यात्रियों के अलावा 18 क्रू सदस्यों के साथ सिंगापुर एयरलाइंस’ कंपनी की फ्लाइट 777-300ER लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी। स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:40 बजे के आसपास विमान को गंभीर एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। अचानक यात्रियों को तेज झटके महसूस हुए…इस दौरान एक पैसेंजर की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। एयर टर्बुलेंस के बीच ही विमान को बैंकॉक में आपातकालीन स्थिति में लैंड कराया गया।
फ्लाइट शाम 6 बजकर 10 मिनट पर सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट उतरने वाली थी। सिंगापुर एयरलाइंस ने मृतक यात्री के परजनों के प्रति शोक जताया है। प्लेन की लैंडिंग के तुरंत बाद एम्बुलेंस की कई गाड़ियां एयरपोर्ट पहुंची। घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
One dead, several injured after Singapore Airlines flight makes emergency landing in Bangkok
Read @ANI Story | https://t.co/BFl2r4JaTl#Singapore #London #Bangkok #SingaporeAirlines pic.twitter.com/kY4fOaA1S4
— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2024