हवाई में शार्क के हमले में एक जीवनरक्षक की मौत

हवाई में शार्क के हमले में एक जीवनरक्षक की मौत

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 02:11 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 02:11 PM IST

हवाई, 24 जून (एपी) हवाई के ओहू द्वीप के पास रविवार को दोपहर में सर्फिंग कर रहे एक पेशेवर जीवनरक्षक की शार्क के हमले में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

होनोलुलु आपातकालीन सेवा विभाग के शाइनी एनराइट ने एक बयान में कहा कि होनोलुलु शहर और काउंटी के महासागर सुरक्षा जीवनरक्षक (लाइफगार्ड) तामायो पेरी (49) की गोट द्वीप के पास शार्क के हमले में मौत हो गई।

एनराइट ने बताया कि होनोलुलु महासागर सुरक्षा विभाग और शहर के अग्निशमन, पुलिस और आपातकालीन चिकित्सा सेवा विभागों ने दोपहर एक बजे से ठीक पहले ओहू के उत्तरी तट पर मलाकाहाना में एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने पर कार्रवाई की। सूचना में कहा गया था कि संभवत: उस व्यक्ति पर शार्क ने हमला किया है।

उनके अनुसार, तमाम कोशिशों के बावजूद पेरी को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि पेरी जुलाई 2016 से महासागर सुरक्षा विभाग में उत्तरी तट पर एक ‘लाइफगार्ड’ के रूप में काम करता था।

एनराइट ने बताया कि हमले के बाद महासागर सुरक्षा कर्मियों ने क्षेत्र में शार्क से खतरे की चेतावनी देने वाली सूचना जारी की।

एपी शुभम मनीषा

मनीषा