5 साल से छोटे बच्चों में तेजी से फैल रहा Omicron? जानिए वैज्ञानिकों ने और क्या कहा

Are children younger than 5 years of age coming to Omicron's JD? Know what else the scientists said

  •  
  • Publish Date - December 4, 2021 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें

 

Omicron Variant नई दिल्ली। दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट ने दहशत में डाल दिया है। कई भारत सहित कई देशों में इसके मामले सामने आ रहे हैं। वहीं छोटे बच्चों में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर डराने वाली बात सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों का कहना है कि इस बार 5 साल से छोटे बच्चों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

पढ़ें- IND vs NZ, 2nd Test, ऐजाज के ‘परफेक्ट 10’ के बाद न्यूजीलैंड की हालत खस्ता, 62 रन पर ढेर

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अब एक और नई डराने वाली बात सामने आई है। दक्षिणी अफ्रीकी डॉक्टर का कहना है कि इस बार 5 साल से कम उम्र के बच्चों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, सभी बच्चे ओमिक्रॉन से संक्रमित नहीं हैं, फिर भी बच्चों में संक्रमण बढ़ने से चिंता जरूर बढ़ गई है।

पढ़ें- रिसाली नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, स्क्रूटनी के दौरान काटा गया नाम

ओमिक्रॉन वैरिएंट कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका नतीजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में 16,055 नए मामले सामने आए हैं और 25 मरीजों की मौत हुई है, जबकि, नवंबर के दूसरे हफ्ते में हर दिन महज 200 मामले ही सामने आ रहे थे। हालांकि, बढ़ते संक्रमण के बीच वैज्ञानिकों ने छोटे बच्चों को लेकर चिंता जताई है।

पढ़ें- कॉलेज जा रही 19 साल की छात्रा को बाइक में उठा ले गए बदमाश, सुनसान जगह पर किया गैंगरेप

दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिसीजेस की डॉ. वासिला जसैट ने कहा, ‘किसी भी वायरस में बच्चों के संक्रमित होने का खतरा कम रहता है। पहले की महामारियों में भी यही देखने को मिला है। लेकिन तीसरी लहर में 5 साल से छोटे बच्चों और 15 से 19 साल के युवाओं के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बढ़ी थी और अब चौथी लहर में हमने सभी एज ग्रुप में संक्रमण की बढ़ने का ट्रेंड देखा है, खास तौर से 5 साल से छोटे बच्चों में.’

पढ़ें- इस राज्य में बनेगा AK-203 राइफल, मोदी सरकार ने दी निर्माण को मंजूरी.. 300 मीटर दूर दुश्मन ढेर

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद के मुताबिक बच्चों में संक्रमण अब भी कम है। लेकिन 5 साल से छोटे बच्चों में ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग इस वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं और दूसरे नंबर पर 5 साल से छोटे बच्चों की संख्या है.’ उन्होंने ये भी कहा कि इस बार हमें कुछ अलग ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है।

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन नहीं तो होटल और मॉल्स में प्रवेश नहीं, इस कलेक्टर ने दिया सख्त आदेश

NICD से जुड़ीं डॉ. मिशेल ग्रोम ने भी यही चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में संक्रमण तेजी से क्यों फैल रहा है, इस पर रिसर्च होगी। इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सरकारों को बच्चों के लिए बेड और स्टाफ बढ़ाने की ओर ध्यान देने की जरूरत है।