ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण दिया

ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण दिया

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 11:16 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 11:16 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 11 अगस्त (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेपाल आने का रविवार को निमंत्रण दिया।

नेपाल के प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार ओली ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को यात्रा के लिए निमंत्रण दिया। मिस्री ने नेपाली प्रधानमंत्री से एक शिष्टाचार भेंट की।

ओली ने पिछले महीने चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाली सरकार के प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल नहीं कर पाने के बाद उन्होंने पदभार संभाला था।

मिस्री ने पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा से काठमांडू के बाहरी इलाके बुधनीलकांठा में उनके आवास पर मुलाकात की।

देउबा के कार्यालय के अनुसार बैठक के दौरान उन्होंने आपसी हित से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की।

भाषा योगेश अमित

अमित