जिनेवा, 14 जनवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी ने कहा है कि हैती में बड़े पैमाने पर गिरोह हिंसा की वजह से आंतरिक विस्थापन पिछले साल की तुलना में तीन गुना हो गया है और यह संख्या 10 लाख लोगों के आंकड़े को पार कर गई है।
अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने मंगलवार को कहा कि राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में ‘‘लगातार जारी गिरोह हिंसा’’ के कारण विस्थापन लगभग दोगुना हो गया है और स्वास्थ्य देखभाल एवं अन्य सेवाएं चरमरा गई हैं तथा खाद्य असुरक्षा की स्थिति गंभीर हो गई है।
हैती दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है।
जिनेवा आधारित एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि 10,41,000 लोग बढ़ते मानवीय संकट के बीच संघर्ष कर रहे हैं जिनमें से अनेक लोग कई बार विस्थापित हुए हैं।’’
बयान में कहा गया कि विस्थापित आबादी में आधे से ज्यादा बच्चे हैं।
आईओएम ने कहा कि यह आंकड़ा दिसंबर 2023 में 3,15,000 था जिसमें तीन गुना वृद्धि हो गई है।
एपी नेत्रपाल पवनेश
पवनेश