फ्रांस में आग लगने कारण तबाह हुए नोट्रे डेम कैथोलिक चर्च को दोबारा खोला गया

फ्रांस में आग लगने कारण तबाह हुए नोट्रे डेम कैथोलिक चर्च को दोबारा खोला गया

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 12:47 AM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 12:47 AM IST

पेरिस, सात दिसंबर (एपी) फ्रांस की राजधानी पेरिस में, पांच साल पहले भीषण आग लगने के कारण तबाह हुए ऐतिहासिक नोट्रे डेम कैथोलिक चर्च को शनिवार को फिर से खोल दिया गया।

हालांकि इससे जुड़े समारोह की शुरुआत चर्च के प्रांगण में करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन असामान्य रूप से प्रचंड हवाएं चलने के कारण सभी कार्यक्रम चर्च के अंदर ही आयोजित किए गए।

समारोह में 1,500 गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन, ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शामिल थे।

इस अवसर पर मैक्रों ने चर्च को बचाने और मरम्मत करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “मैं आपके सामने खड़ा होकर…फ्रांस की तरफ से आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”

बारहवीं सदी का यह चर्च 2019 में आग लगने के कारण काफी हद तक तबाह हो गया था।

एपी जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र