Pakistan former prime minister Imran Khan : इस्लामाबाद – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आटे के भाव को लीटर में ला दिया है। जी हां सही सुन रहे है आप। आमतौर पर आटे को वजन किलोग्राम में किया जाता है। लेकिन उन्होंने कहा है कि आम आदमी को जिससे सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही है वो है आटा। आज कराची में आटा 100 रूपए लीटर से ज्यादा हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान में आटा 100 रूपए लीटर पर पहुंच गया है। आटे को लीटर में बोलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
हंसना मना है !!!#Pakistan में 100 रुपए “लीटर” बिक रहा आटा
Just @ImranKhanPTI Things… pic.twitter.com/iYI5JaIQud
— M. Nuruddin (@nuristan97) September 15, 2022
Pakistan former prime minister Imran Khan : इमरान ने कहा है कि हमारे दौर में एक किलो आटा 50 रूपए था और आज कराची में दोगुना हो गया है जो 100 रूपए लीटर से ज्यादा का मिल रहा है। वहीं बता दें कि पीटीआई चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरूवार को देश को संबोधित कर रहे थे। जब उन्होंने यह बात बाली है।
Pakistan former prime minister Imran Khan : इमरान खान ने कहा है कि अगर हम देश को कलह और अराजकता से बचाना चाहते है तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की तुरंत घोषणा करने की जरूरत है। इमरान खान ने देश के सामने बडी गंभीर बातें रखी है। उन्होंने कहा मुझे दूसरा डर यह है कि जब तक देश में राजनीतिक स्थिरता नहीं आती, तब तक कोई आर्थिक नहीं हो सकती है।
Pakistan former prime minister Imran Khan : वहीं जानकारी के लिए बता दूं कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला था यह बात कुछ ही दिन पहले की है। जब राहुल गांधी जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी महंगाई पर बात करते हुए आटे के भाव को 40 रूपए लीटर बता दिया था। जिसना यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। ऐसा पहली बार नहीं हुआ था जब जनता को संबोधन करने के दौरान राहुल गांधी की जुबान फिसली हो। पहले भी राहुल गांधी ने व्यंग्नात्मक शब्दों को बोला है।
Pakistan former prime minister Imran Khan : वहीं राहुल गांधी के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी आटे के भाव को लीटर में बता दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोग इमरान से पूछ रहे है कि आप आटा लेने थैला लेकर जाते है कि बोतल। इमरान के इस वीडियो को लेकर लोग जमकर व्यंग्नात्मक रूप से हल्ला बोल रहे है।
#WATCH Congress MP Rahul Gandhi talks about price rise in petrol, diesel and Atta, during the party’s ‘Halla Bol’ rally against inflation pic.twitter.com/qpf1Mg7pTv
— ANI (@ANI) September 4, 2022
पूर्व प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, पाकिस्तान के अंदर और बाहर, विशेष रूप से वित्तीय बाजारों में, मौजूदा सरकार की कोई विश्वसनीयता नहीं है। पाकिस्तान की प्रमुख अंग्रेजी दैनिक द डाउन के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि गठबंधन सरकार, जब पहली बार सत्ता में आई थी, तो उन्होंने दावा किया था कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के बाद आर्थिक स्थिरता आएगी, लेकिन आज हालात लोगों के सामने हैं।