उत्तर कोरिया की पार्टी की अहम बैठक शुरू, देश की संघर्षरत अर्थव्यवस्था व रक्षा रणनीतियों पर चर्चा
उत्तर कोरिया की पार्टी की अहम बैठक शुरू, देश की संघर्षरत अर्थव्यवस्था व रक्षा रणनीतियों पर चर्चा
सियोल, 17 जून (एपी) उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की मौजूदगी में देश का अहम राजनीतिक सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें संघर्षरत उत्तर कोरियाई अर्थव्यवस्था में सुधार के उपायों और प्रतिद्वंद्वियों के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर रक्षा रणनीतियों की समीक्षा की गई। सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ ‘वर्कर्स पार्टी’ की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका ने करीब 150 टॉमहॉक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम परमाणु शक्ति से लैस पनडुब्बी को शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में तैनात किया। उत्तर कोरिया ने भी हालिया महीनों में परमाणु सक्षम मिसाइलों के परीक्षणों की गति तेज कर दी है।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि शुक्रवार को बैठक के पहले दिन पार्टी के अधिकारियों ने 2023 की पहली छमाही के लिए देश के आर्थिक अभियानों की समीक्षा की, और ‘‘बदली हुई अंतरराष्ट्रीय स्थिति से निपटने’’ के लिए विदेश नीति और रक्षा रणनीतियों पर चर्चा की।
एजेंसी ने यह नहीं बताया कि बैठक में क्या चर्चा की गई थी और उसने न ही किम द्वारा की गई किसी भी टिप्पणी का उल्लेख किया। उसने बताया कि बैठक कम से कम एक और दिन जारी रहेगी।
यूएसएस मिशिगन के शुक्रवार को दक्षिण कोरिया पहुंचने से एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने पूर्वी समुद्र में कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं। उसने ये मिसाइल इस सप्ताह अंतर कोरियाई सीमा के निकट अमेरिका-दक्षिण कोरिया के अभ्यास के विरोध में दागी थीं।
एपी सिम्मी पवनेश
पवनेश

Facebook



