मास्को, एक नवंबर (एपी) यूक्रेन के साथ लड़ाई में रूस की मदद के लिये उत्तर कोरिया की ओर से हजारों सैनिकों को भेजे जाने की खबरों के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को यहां बातचीत की ।
उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोए सोन हुई की मास्को यात्रा और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ उनकी मुलाकात पेंटागन के इस बयान के बाद हुयी है कि उत्तर कोरिया ने अगले कुछ सप्ताह तक यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए करीब 10,000 सैनिक रूस में तैनात किए हैं।
पश्चिमी देशों के नेताओं ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है।
मास्को में चोए सोन हुई की वार्ता के एजेंडे के बारे में रूस या उत्तर कोरिया में से किसी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन दक्षिण कोरिया की संसद में बंद दरवाजे में हुई सुनवाई में जासूसी एजेंसी ने कहा कि चोए रूस में अतिरिक्त सैनिक भेजने और बदले में उत्तर कोरिया को क्या मिलेगा, इस पर उच्च स्तरीय चर्चा में शामिल हो सकती हैं।
दक्षिण कोरिया और पश्चिमी देशों के अधिकारियों ने इस बातचीत पर चिंता जताई है कि रूस ऐसी प्रौद्योगिकी प्रदान कर सकता है जिससे उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम से खतरा और बढ़ सकता है।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को मास्को में चोए से मुलाकात करते हुए दोनों देशों के बीच संबंधों की प्रशंसा की और कहा कि वे पिछले कुछ साल में अभूतपूर्व तरीके से (हमारे संबंध) उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।
एपी वैभव रंजन
रंजन