यूक्रेन के खिलाफ रूस की सहायता के लिए उत्तर कोरिया ने भेजे सैनिक : दक्षिण कोरियाई खुफिया सेवा

यूक्रेन के खिलाफ रूस की सहायता के लिए उत्तर कोरिया ने भेजे सैनिक : दक्षिण कोरियाई खुफिया सेवा

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 02:58 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 02:58 PM IST

सियोल, 18 अक्टूबर (एपी) दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की सहायता के लिए उत्तर कोरिया ने अपने 12,000 सैनिक भेजे हैं। योनहाप समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी खबर में यह जानकारी दी।

योनहाप ने राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के हवाले से बताया कि उत्तर कोरियाई सैनिक रूस की सहायता के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं।

एनआईएस ने खबर की तत्काल पुष्टि नहीं की।

हालांकि, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति यून सूक येओल ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की सहायता के लिए उत्तर कोरिया द्वारा सेना भेजे जाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की।

कार्यालय के जनसंपर्क विभाग ने तुरंत इसकी पुष्टि नहीं की कि दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया द्वारा सैनिक भेजे जाने की खबर को प्रामाणिक माना है या नहीं।

एपी नेत्रपाल मनीषा

मनीषा