उत्तर कोरिया ने 1500 और सैनिक रूस भेजे: दक्षिण कोरिया के खुफिया प्रमुख

उत्तर कोरिया ने 1500 और सैनिक रूस भेजे: दक्षिण कोरिया के खुफिया प्रमुख

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 02:53 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 02:53 PM IST

सियोल, 23 अक्टूबर (एपी) दक्षिण कोरिया के खुफिया विभाग के प्रमुख ने सांसदों को बताया कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में सहयोग के तहत 1500 और सैनिक रूस भेजे हैं।

पिछले हफ्ते राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) ने कहा था कि उसने पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया ने इस महीने विशेष अभियान बल के 1500 सैनिक रूस भेजे हैं।

एनआईएस के निदेशक चो ताए-योंग ने बुधवार को एक बंद कमरे में संसदीय समिति की बैठक में कहा कि उनकी एजेंसी ने पाया है कि उत्तर कोरिया ने 1,500 अतिरिक्त सैनिकों को रूस भेजा है। बैठक में भाग लेने वाले सांसद पार्क सनवॉन और ली सेओंग क्वेन ने यह जानकारी दी।

पार्क ने चो के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया दिसंबर तक रूस में कुल 10,000 सैनिक भेजने की योजना बना रहा है।

एपी संतोष नरेश

नरेश