उत्तर कोरिया ने सियोल की ओर फिर से गुब्बारे छोड़े, दक्षिण कोरिया में कचरा गिराने की आशंका

उत्तर कोरिया ने सियोल की ओर फिर से गुब्बारे छोड़े, दक्षिण कोरिया में कचरा गिराने की आशंका

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 09:12 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 09:12 PM IST

सियोल, 24 जून (एपी) उत्तर कोरिया ने सोमवार रात दक्षिण कोरिया की ओर फिर से गुब्बारे छोड़े हैं, जिनमें कचरा होने की आशंका है। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। कोरियाई प्रायद्वीप पर शीत युद्ध शैली के अभियान का यह नवीनतम दौर।

गुब्बारे छोड़े जाने की घटना उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक प्रमुख रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर होने के कुछ दिन बाद सामने आई है। पर्यवेक्षक चिंचित हैं कि इस समझौते से किम को दक्षिण कोरिया के खिलाफ और अधिक उकसावे वाली कार्रवाई करने का प्रोत्साहन मिल सकता है।

जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि गुब्बारे दक्षिण (कोरिया) की ओर बढ़ रहे हैं।

इससे पहले सोमवार को कहा गया कि गुब्बारे छोड़े जाने के लिए अनुकूल उत्तरी या उत्तर पश्चिमी हवा के पूर्वानुमान को देखते हुए सेना उत्तर कोरिया की गतिविधियों की गहन निगरानी कर रही है।

बयान में, दक्षिण कोरिया के लेागों से इन गुब्बारों को न छूने की अपील की गई है तथा इस बारे में सेना और पुलिस अधिकारियों को सूचित करने को कहा गया है।

हालांकि सेना यह नहीं बताया है कि गुब्बारे छोड़े जाने के जवाब में क्या करेगी।

इससे पहले मई के अंत में भी उत्तर कोरिया ने सिलसिलेवार तरीके से गुब्बारे छोड़े थे जिसके जरिए दक्षिण कोरिया के विभिन्न हिस्सों में गोबर की खाद, सिगरेट के टुकड़े, कपड़े के टुकड़े, बेकार बैटरियां और प्लास्टिक गिराए गए थे। हालांकि कोई खतरनाक सामग्री नहीं पाई गई थी।

उत्तर कोरिया ने उस समय कहा था कि गुब्बारे छोड़ने का यह अभियान दक्षिण कोरिया के उन कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक प्रतिशोधात्मक कार्रवाई थी, जिन्होंने सीमा पार उसके नेतृत्व की आलोचना करने वाले राजनीतिक पर्चे फेंके थे।

एपी खारी प्रशांत

प्रशांत