उत्तर कोरिया के पास कई बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है: दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी

उत्तर कोरिया के पास कई बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है: दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 02:57 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 02:57 PM IST

सियोल, 26 सितंबर (एपी) दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बृहस्पतिवार को सांसदों को बताया कि ऐसी आशंका है कि उत्तर कोरिया ने कई बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम संवर्धन कर लिया है और वह दक्षिण कोरिया को निशाना बनाने के लिए अधिक शक्तिशाली व सटीक निशाने लगाने वाली मिसाइलें बनाने के अपने प्रयासों में आगे बढ़ रहा है।

इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने हथियार बनाने के लिए आवश्यक यूरेनियम के उत्पादन के लिए स्थापित एक गुप्त संयंत्र की दुर्लभ झलक पेश की थी, जिसके बाद दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने सांसदों को स्थिति से अवगत कराया है।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन परमाणु हथियारों के भंडार को ‘तेजी से’ बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहरा चुके हैं।

बैठक में भाग लेने वाले सांसदों में से एक ली सियोंग-क्वेन के अनुसार, दक्षिण कोरियाई एजेंसी का आकलन है कि किम द्वारा संयंत्र के बारे में खुलासा करने का उद्देश्य संभवतः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले वाशिंगटन को चेतावनी देना और गहराते आर्थिक संघर्षों के बीच घरेलू स्तर पर अपनी सैन्य उपलब्धियों का प्रदर्शन करना था।

ली ने कहा कि उत्तर कोरिया की क्षमता के बारे में पूछे जाने पर खुफिया एजेंसी ने कहा कि उसके पास हथियार बनाने के लिए संभवतः लगभग 70 किलोग्राम (154 पाउंड) प्लूटोनियम और पर्याप्त मात्रा में यूरेनियम है, जिनकी मदद से वह कई हथियार बना सकता है।

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने यूरेनियम संवर्धन केंद्र के स्थान का खुलासा नहीं किया, जिसका किम ने 13 सितंबर को दौरा किया था, लेकिन दक्षिण कोरियाई एजेंसी ने कहा कि इसके उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के पास कांगसन में एक स्थान होने का अनुमान है।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा