उत्तर कोरिया ने नयी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि की

उत्तर कोरिया ने नयी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि की

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 09:58 AM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 09:58 AM IST

सियोल, 31 अक्टूबर (एपी) उत्तर कोरिया ने नयी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि की है।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि बृहस्पतिवार को किम जोंग उन के आदेश पर यह परीक्षण किया गया।

केसीएनए ने कहा कि इसकी उड़ान पहले परीक्षण की गई किसी भी मिसाइल की तुलना में अधिक थी।

केसीएनए के अनुसार किम परीक्षण स्थल पर मौजूद थे। एजेंसी ने किम के हवाले से कहा कि यह परीक्षण “एक उचित सैन्य कार्रवाई” थी, जो अपने दुश्मनों की हरकतों का जवाब देने के उत्तर कोरिया के संकल्प को दर्शाती है।

इससे एक दिन पहले दक्षिण कोरिया की सैन्य खुफिया एजेंसी ने सांसदों को बताया था कि उत्तर कोरिया ने संभवतः अपने सातवें परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है और वह अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण करने के करीब है।

एपी जोहेब रंजन

रंजन