उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर उसकी राजधानी में ड्रोन उड़ाने का आरोप लगाया, हमले की धमकी दी

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर उसकी राजधानी में ड्रोन उड़ाने का आरोप लगाया, हमले की धमकी दी

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 06:08 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 06:08 PM IST

सियोल, 11 अक्टूबर (एपी) उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर देश विरोधी दुष्प्रचार सामग्री गिराने के लिए उसकी राजधानी में ड्रोन उड़ाने का शुक्रवार को आरोप लगाया और धमकी दी कि भविष्य में इस तरह की गतिविधि पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राजधानी प्योंगयांग में तीन अक्टूबर और गत बुधवार व बृहस्पतिवार को दक्षिण कोरियाई ड्रोन के उड़ान भरने की बात सामने आई है।

मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया पर उत्तर कोरिया की संप्रभुता का उल्लंघन करने और उसकी सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया। मंत्रालय ने कहा कि उसके बल “हर तरह से हमले की तैयारी करेंगे” और अगर दक्षिण कोरियाई ड्रोन उत्तर कोरियाई क्षेत्र में फिर से नजर आते हैं, तो वे बिना चेतावनी दिए कड़ी जवाबी कार्रवाई करेंगे।

दक्षिण कोरिया की सरकार और सेना ने उत्तर कोरिया के बयान पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के हथियारों का परीक्षण तेज करने और हमले की धमकी देने तथा दक्षिण कोरिया के अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास बढ़ाने के कारण दोनों देशों के बीच हाल के महीनों में तनाव में वृद्धि हुई है।

बुधवार को उत्तर कोरिया ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया के साथ अपनी सीमा को स्थायी रूप से अवरुद्ध करेगा और दक्षिण कोरियाई व अमेरिकी सेनाओं की “उकसावे वाली कार्रवाई” से निपटने के लिए अग्रिम मोर्चे पर रक्षा क्षमताओं का विकास करेगा।

एपी पारुल पवनेश

पवनेश