नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को ईरान की जेल से तीन सप्ताह की राहत |

नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को ईरान की जेल से तीन सप्ताह की राहत

नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को ईरान की जेल से तीन सप्ताह की राहत

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 10:29 PM IST
,
Published Date: December 4, 2024 10:29 pm IST

दुबई, चार दिसंबर (एपी) नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को ईरान में एक जटिल सर्जरी के बाद बुधवार को अस्थायी रूप से जेल से रिहा कर दिया गया। उनके समर्थकों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सर्जरी के दौरान कैंसर की आशंका से उनके दाहिने पैर की हड्डी का एक हिस्सा निकाल दिया गया।

कहा जा रहा है कि वह 21 दिन के लिए रिहा रहेंगी, लेकिन उन्हें बाद में जेल में बाकी समय बिताना होगा।

मोहम्मदी के समर्थकों की मांग थी कि उन्हें स्थायी रूप से रिहा किया जाना चाहिए।

समर्थकों ने कहा कि नरगिस मोहम्मदी की सजा का 21 दिन का निलंबन अपर्याप्त है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक दशक से अधिक समय तक कारावास में रहने के बाद नरगिस को सुरक्षित, स्वच्छ वातावरण में विशेष चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता है, जो एक बुनियादी मानव अधिकार है। जैसा कि चिकित्सकों ने जोर दिया है, उनके ठीक होने के लिए कम से कम तीन महीने का समय महत्वपूर्ण है।’’

मोहम्मदी ईरान सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार और देश की सुरक्षा के खिलाफ मिलीभगत के आरोप में कुल 13 साल नौ महीने की जेल की सजा काट रही हैं।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers