दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर चीन के राष्ट्रपति बोले : ‘शुल्क युद्ध’ में किसी की जीत नहीं

दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर चीन के राष्ट्रपति बोले : 'शुल्क युद्ध' में किसी की जीत नहीं

दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर चीन के राष्ट्रपति बोले : ‘शुल्क युद्ध’ में किसी की जीत नहीं
Modified Date: April 14, 2025 / 01:23 pm IST
Published Date: April 14, 2025 1:23 pm IST

हनोई, 14 अप्रैल (एपी) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस हफ्ते दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के दौरे पर निकले हैं। उन्होंने सोमवार को सबसे पहले वियतनाम की यात्रा की। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देशों पर भारी शुल्क (टैरिफ) लगाकर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को झटका दिया है।

ट्रंप ने कुछ देशों पर लगाए शुल्कों पर फिलहाल विराम लगा दिया है, लेकिन

चीन को इससे कोई राहत नहीं मिली है। ट्रंप ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानी चीन पर 145 प्रतिशत तक के भारी शुल्क अब भी लागू कर रखे हैं।

 ⁠

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वियतनाम और चीनी के आधिकारिक मीडिया में संयुक्त रूप से प्रकाशित संपादकीय में लिखा, ‘व्यापार युद्ध या शुल्क युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है।’

उन्होंने लिखा, ‘हमारे दोनों देशों को बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली, स्थिर वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं और खुले एवं सहकारी अंतरराष्ट्रीय वातावरण की दृढ़ता से रक्षा करनी चाहिए।’

वैसे तो शी की यात्रा की योजना पहले से ही बनाई गई थी, लेकिन दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच शुल्क विवाद के कारण यह यात्रा महत्वपूर्ण हो गई है। वियतनाम में शी वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लैम और प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मिलेंगे।

एपी योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में