मतदान के दौरान इंटरनेट बंद करने का कोई सरकारी निर्देश नहीं : पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण

मतदान के दौरान इंटरनेट बंद करने का कोई सरकारी निर्देश नहीं : पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण

मतदान के दौरान इंटरनेट बंद करने का कोई सरकारी निर्देश नहीं : पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण
Modified Date: February 8, 2024 / 10:20 am IST
Published Date: February 8, 2024 10:20 am IST

कराची, आठ फरवरी (भाषा) पाकिस्तान में नयी सरकार चुनने के लिये हो रहे मतदान के बीच पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कहा है कि इंटरनेट सेवाएं बृहस्पतिवार को चालू रहेंगी।

पीटीए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसे अभी तक सरकार से इंटरनेट बंद करने का कोई निर्देश नहीं मिला है और सेवाएं बृहस्पतिवार को बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी।

नकदी संकट से जूझ रहे देश में नयी सरकार चुनने के लिए पाकिस्तान की जनता आज मतदान कर रही है।

 ⁠

प्राधिकरण का यह बयान आंतरिक मामलों के कार्यवाहक मंत्री गौहर एजाज द्वारा मंगलवार को चुनाव के दिन किसी भी क्षेत्र में सुरक्षा मुद्दों की वजह से इंटरनेट सेवाओं के संभावित निलंबन का संकेत देने के बाद आया है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल सहित कई गैर-सरकारी संगठनों ने मतदान प्रक्रिया के दौरान देश भर में इंटरनेट तक निर्बाध पहुंच का आह्वान किया था।

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में