भारतीय मूल की नौ वर्षीय लड़की ने गायन से अमेरिकी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

भारतीय मूल की नौ वर्षीय लड़की ने गायन से अमेरिकी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 10:21 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 10:21 PM IST

न्यूयॉर्क, आठ जुलाई (भाषा) भारतीय मूल की नौ वर्षीय लड़की अपनी गायन प्रतिभा से अमेरिकी दर्शकों को प्रभावित कर रही है और एक लोकप्रिय कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उसकी काफी प्रशंसा हो रही है।

फ्लोरिडा की प्रनिस्का मिश्रा ने पिछले सप्ताह टीवी कार्यक्रम ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ में टीना टर्नर का क्लासिक गाना ‘रिवर डीप, माउंटेन हाई’ गाकर तहलका मचा दिया।

इस गाने की दमदार प्रस्तुति ने शो के जज साइमन कॉवेल और हेदी क्लम को बेहद प्रभावित किया।

बिलबोर्ड डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया कि मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन के लिए मिश्रा को प्रतिष्ठित ‘गोल्डन बजर’ से सम्मानित किया गया।

मिश्रा के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मुझे हमेशा से ही गाना पसंद है। इससे मुझे खुशी मिलती है। यहां तक ​​कि जब मैं चार साल की थी तब भी मैं ऐसा दिखावा करती थी कि मेरे पास माइक्रोफोन है और मैं ऐसे गाती थी जैसे मैं पूरी दुनिया के लिए गा रही हूं।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश