पलक झपके ही खत्म हुआ पूरा परिवार, इस हादसे ने ली 9 लोगों की जान, सुनकर सहम जाएंगे आप

Nepal Landslide: पलक झपके ही खत्म हुआ पूरा परिवार, इस हादसे ने ली 9 लोगों की जान, सुनकर सहम जाएंगे आप

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 07:16 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 07:17 PM IST

Nepal Landslide: काठमांडू। देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कही भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात बन गए हैं तो कहीं हल्की बारिश और उमस से लोग परेशान हैं। इसी बीच नेपाल के पर्वतीय जिलों में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक पूरे परिवार के सभी सदस्यों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Read More: IMD Weather Updates: छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 2-3 दिन गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना

नेपाल के राष्ट्रीय आपदा बचाव एवं न्यूनीकरण प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राजधानी काठमांडू से लगभग 250 किलोमीटर पश्चिम में देश के पर्वतीय क्षेत्र में तीन अलग-अलग इलाकों में भूस्खलन के कारण मकान जमींदोज हो गए। गुल्मी जिले के मलिका गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जब उनका मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया।

Read More: Bumper Discount on Cars: धमाकेदार ऑफर… मारुति से लेकर महिंद्रा तक, इन कारों पर मिल रहा 15 हजार से 65,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट 

Nepal Landslide: मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक दंपति, उनकी बहू और आठ महीने की बच्ची सहित दो पोते-पोती शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी बागलुंग जिले में दो और स्यांगजा जिले में दो और लोगों की मौत हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp