Fire in Iran Hospital: अस्पताल में लगी भीषण आग, छह महिलाओं समेत नौ मरीजों की मौत

Fire in Iran Hospital: अस्पताल में लगी भीषण आग, छह महिलाओं समेत नौ मरीजों की मौत Nine patients died in hospital fire in Iran

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 07:07 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 07:07 PM IST

Fire in Iran Hospital: तेहरान। ईरान के उत्तरी हिस्से में स्थित एक अस्पताल में आग लग गई, जिसमें नौ मरीज़ों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी टेलीविजन ने बताया कि राजधानी तेहरान से उत्तर-पश्चिम में लगभग 330 किलोमीटर (लगभग 205 मील) दूर रश्त शहर के कायम अस्पताल में स्थानीय समयानुसार कल देर रात एक बज कर करीब तीस मिनट पर आग लग गई। वहीं, आग लगते ही चीख-पुकार मच गया।

Read More: Vidhan Sabha Upchunav 2024: यहां के सीएम की पत्नी की राजनीति में एंट्री, इस सीट से अजमाएंगी किस्मत, पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची 

अस्पताल में आग लगने से छह महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई। शहर के अग्निशमन विभाग के प्रमुख शाहराम मोमेनी ने सरकारी टीवी पर कहा कि बेसमेंट में बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे आग लग गई। वहीं पर गहन चिकित्सा इकाई स्थित है।

Read More: Celebrity Brand Ranking Report: रणवीर को पीछे छोड़ विराट कोहली बने सबसे बड़े ‘सेलिब्रिटी’ ब्रांड, शाहरुख खान ने भी लगाई बड़ी छलांग 

मोमेनी ने कहा कि आपातकालीन कर्मचारियों ने वहां फंसे 140 से ज़्यादा लोगों, मरीज़ों और अस्पताल के कर्मचारियों को निकाला और उनमें से 120 को अन्य चिकित्सा सुविधाओं में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में आधी रात को अस्पताल से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp