पश्चिमी चीन में शक्तिशाली भूकंप से नौ लोगों की मौत

पश्चिमी चीन में शक्तिशाली भूकंप से नौ लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 09:33 AM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 09:33 AM IST

बीजिंग, सात जनवरी (एपी) नेपाल के निकट पश्चिमी चीन के पर्वतीय क्षेत्र में मंगलवार सुबह आए शक्तिशाली भूकंप के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने आपात प्रबंधन मंत्रालय के हवाले से मृतकों की संख्या बताई।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि नेपाल की सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप तिब्बत क्षेत्र के पर्वतीय इलाके में लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में आया।

‘सीसीटीवी’ ने बताया कि चीन की भूकंप निगरानी एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की है। भूकंप के केंद्र के आसपास के क्षेत्र की औसत ऊंचाई करीब 4,200 मीटर (13,800 फुट) है।

‘सीसीटीवी’ की ऑनलाइन रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से पांच किलोमीटर के दायरे में बहुत कम लोग रहते हैं। भूकंप का केंद्र तिब्बत की राजधानी ल्हासा से 380 किलोमीटर दूर है।

एपी सुरभि अविनाश

अविनाश