मोगादिशू के तट पर स्थित होटल पर चरमपंथियों के हमले में नौ लोगों की मौत : पुलिस

मोगादिशू के तट पर स्थित होटल पर चरमपंथियों के हमले में नौ लोगों की मौत : पुलिस

मोगादिशू के तट पर स्थित होटल पर चरमपंथियों के हमले में नौ लोगों की मौत : पुलिस
Modified Date: June 10, 2023 / 06:18 pm IST
Published Date: June 10, 2023 6:18 pm IST

मोगादिशू, 10 जून (एपी) सोमालिया की पुलिस ने बताया कि राजधानी मोगादिशू के तट पर स्थित एक होटल पर शुक्रवार की रात हुए चरमपंथियों के हमले में नौ लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में तीन सैनिक हैं।

पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, कई घंटे तक चला हमला शनिवार सुबह समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि 84 लोगों को सुरक्षित बचाया गया जबकि 10 लोग घायल हुए हैं।

पूर्वी अफ्रीका में अल-कायदा से जुड़े संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

 ⁠

सोमालिया का यह चरमपंथी संगठन मोगादिशू के होटलों और अन्य हाई-प्रोफाइल जगहों पर हमले के लिए कुख्यात है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि कुछ लोग पर्ल बीच होटल में फंसे हुए थे। यह होटल सरकारी अधिकारियों के बीच लोकप्रिय है। ‘द लिदो बीच’ मोगादिशू का सबसे लोकप्रिय ‘बीच’ है।

अमीन एम्बुलेंस सेवा के निदेशक अब्दुलकादिर अदान ने बताया कि कल रात जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

एपी अर्पणा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में