नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि
ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन मारा गया है।
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों की समस्याओं से निपटने के लिए सीएम कमलनाथ की पहल, आज से प्रदेश के सभी जिलों में “आपकी सरकार-आपके द्वार”
अमेरिकी अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर इसकी पुष्टि की है। हमजा का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम देने का ऐलान किया था। फिलहाल अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भी यह स्पष्ट नहीं है कि हमजा की मौत में अमेरिका का हाथ है या नहीं। खुफिया अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया कि हमला और हमजा की मौत कहां पर हुई है।
ये भी पढ़ें: इन दो जिलों के दौरे पर आज मुख्यमंत्री, हरेली त्यौहार कार्यक्रम में होंगे शामिल
उधर, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी इस खबर पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अमेरिका ओसामा के बेटे हमजा बिन-लादेन को आतंकवाद के ऊभरते हुए चेहरे के रूप में देखता था। ‘जिहाद के युवराज’ के नाम से जाने जाने वाले हमजा के ठिकाने का काफी दिनों से कोई अता-पता नहीं था।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/0SbASnupc04″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>