पोर्नस्टार को चुप कराने के मामले में ट्रंप की सजा पर रोक नहीं: न्यूयॉर्क की सर्वोच्च अपीली अदालत

पोर्नस्टार को चुप कराने के मामले में ट्रंप की सजा पर रोक नहीं: न्यूयॉर्क की सर्वोच्च अपीली अदालत

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 09:39 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 09:39 PM IST

अल्बानी (अमेरिका), नौ जनवरी (एपी) न्यूयॉर्क की सर्वोच्च अदालत ने बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पोर्नस्टार को चुप कराने के लिए धन देने के मामले में आगामी शुक्रवार को सजा सुनाए जाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

न्यूयॉर्क अपील न्यायालय के एक न्यायाधीश ने एक संक्षिप्त आदेश जारी कर ट्रंप की कानूनी टीम को सुनवाई का अवसर देने से इनकार कर दिया।

ट्रंप ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह चुप रहने के लिए धन देने के मामले में शुक्रवार को सजा सुनाने के लिये होने वाली सुनवाई को रद्द कर दें। न्यूयॉर्क की अदालत द्वारा न्यायाधीश जुआन एम मर्चेन द्वारा सजा को स्थगित करने से इनकार करने के बाद बुधवार को उनके वकीलों ने देश की सर्वोच्च अदालत का रुख किया था।

एपी

प्रशांत पवनेश

पवनेश