प्रतिबंधित जमात-उद-दावा की नयी शाखा ने पाकिस्तान में राजनीतिक गतिविधियां फिर शुरू कीं

प्रतिबंधित जमात-उद-दावा की नयी शाखा ने पाकिस्तान में राजनीतिक गतिविधियां फिर शुरू कीं

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 07:35 PM IST

(एम. जुल्करनैन)

लाहौर, आठ जुलाई (भाषा) मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) की राजनीतिक शाखा ने करीब पांच महीने के अंतराल के बाद यहां पंजाब प्रांत में प्रदर्शन कर पाकिस्तान में अपनी राजनीतिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दी हैं।

सईद के प्रतिबंधित समूहों का नया चेहरा माने जाने वाले पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने शुक्रवार को लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार के खिलाफ महंगाई और बिजली व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन को तबियाह कय्यूम और मुजम्मिल इकबाल हाशमी ने संबोधित किया, जिन्हें 2018 में अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था।

इस बीच, पंजाब में मरयम नवाज के नेतृत्व वाली सरकार ने लाहौर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 के तहत चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को जेल में बंद अपने नेता (खान) की रिहाई के लिए कोई विरोध प्रदर्शन करने से रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है।

माना जा रहा है कि पीएमएमएल, जेल में बंद हाफिज सईद के प्रतिबंधित समूहों का नया चेहरा है। इस संगठन ने फरवरी 2024 के आम चुनावों में हिस्सा लिया था।

पाकिस्तान के विभिन्न शहरों से इस संगठन द्वारा नामित कुछ उम्मीदवार या तो सईद के रिश्तेदार हैं या अतीत में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जमात-उद-दावा (जेयूडी) या मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) से जुड़े रहे हैं।

पिछले शुक्रवार को महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन फरवरी के आम चुनावों के बाद पीएमएमएल द्वारा आयोजित पहली ‘‘खुली राजनीतिक गतिविधि’’ थी।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत