फ्रांस में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ‘IHU’..ओमिक्रॉन से ज्यादा है 46 म्यूटेशन.. अमेरिका में एक दिन में 15 लाख से ज्यादा केस

फ्रांस में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ‘IHU’..ओमिक्रॉन से ज्यादा है 46 म्यूटेशन.. अमेरिका में एक दिन में 15 लाख से ज्यादा केस

फ्रांस में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ‘IHU’..ओमिक्रॉन से ज्यादा है 46 म्यूटेशन.. अमेरिका में एक दिन में 15 लाख से ज्यादा केस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: January 5, 2022 4:43 am IST

New variant of corona in France : न्यूयॉर्क। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका में एक दिन में 15.22 लाख लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना दर्ज की गई। यह संख्या पूरी दुनिया के दैनिक मामलों के जोड़ से भी ज्यादा और पिछली लहर की तुलना में तीन गुना ज्यादा है। इस बीच, फ्रांस में कोरोना का नया वैरिएंट ‘आईएचयू’ मिला है। इसमें 46 म्यूटेशन हैं, जो ओमिक्रॉन म्यूटेशन से ज्यादा हैं।

पढ़ें- विराट कोहली का ये बेस्ट फ्रेंड निकला कोरोना पॉजिटिव..अब पूरी टीम का कराया जाएगा कोरोना टेस्ट

फ्रांस के इस बी.1.640.2 स्वरूप को आईएचयू मेडिटेरेंस इंफेक्शन के विशेषज्ञों ने खोजा है। विशेषज्ञों ने बताया, आईएचयू वैरिएंट वैक्सीन को लेकर ज्यादा प्रतिरोधी है इसलिए यह और भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि इस पर किसी टीके का असर नहीं होगा। देश में इसके 12 मामले सामने आए हैं।

पढ़ें- कोरोना ब्लास्ट.. 21 एमबीबीएस छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव.. 250 स्टूडेंट्स का किया गया टेस्ट

इस बीच, दुनिया में कोरोना मामले 29.2 करोड़ पार हो गए हैं और अमेरिका में बुरे हालात हैं। देश के अस्पतालों में तीन-चौथाई बिस्तर मरीजों से भरे हैं व आईसीयू में 18,500 से ज्यादा कोविड-19 के मरीज हैं। यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, 31 दिसंबर के बाद शुरू सप्ताह में हर दिन 500 से ज्यादा बच्चे भर्ती हो रहे हैं।

पढ़ें- 7 दिन बंद रहेंगे स्कूल, चिरमिरी में सभी स्कूलों को किया गया बंद.. जिला प्रशासन का आदेश

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया कि पिछले हफ्ते में हर 100 में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसे देखते हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में कोरोना टीम से बैठक कर मामले की समीक्षा करने वाले हैं।

पढ़ें- सभी सार्वजनिक-सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक, धारा 144 लागू, इस जिले में सिनेमा, जिम, मैरिज हॉल 1 तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे

अमेरिका में 60 फीसदी से ज्यादा नए केस ओमिक्रॉन के

अमेरिका में सामने आने वाले नए मामलों में 60 फीसदी से अधिक मामले ओमिक्रॉन के हैं। इसके बाद करीब 38-40 फीसद मामले डेल्टा वैरिएंट के हैं। पिछले सप्ताह यहां पर एक ही दिन में 5.90 लाख नए केस सामने आए थे। देश में 29 नवंबर 2021 के बाद कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़े हैं। 28 नवंबर को जहां कोरोना के नए मामले 23 हजार से कुछ ज्यादा थे वहीं 29 नवंबर को ये एक लाख के पार पहुंच गए थे। सीडीसी के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना के कुल मामले 5,37,95,407 हैं और 8,20,355 लाख लोगों की मौत अब तक इसकी वजह से हो चुकी है।

पढ़ें- सीबीएसई के सत्र की बोर्ड परीक्षा के बारे में ऑनलाइन जानकारी फर्जी.. CBSE ने आगाह किया

अमेरिका में कोविड-19 मामलों में विस्फोट के बाद देश के कई स्कूलों ने छुट्टियों की अवधि बढ़ाकर दोबारा शिक्षण का ऑनलाइन माध्यम शुरू करने को कहा गया है। जबकि कई अन्य ने ऑफलाइन कक्षाएं जारी रखीं। खासतौर पर न्यूयॉर्क, मिल्वॉकी, शिकागो, डेट्रायट और उससे आसपास वाले शहरों के स्कूल ओमिक्रॉन वृद्धि के कारण खुद को एक कठिन स्थिति में पा रहे हैं। हालांकि न्यूयॉर्क सिटी ने घर ले जाने वाली जांच किटों के साथ 10 लाख विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं फिर से खोल दी हैं। जबकि कई जगह निजी व सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की कमी के चलते काम बंद पड़ा है।

 

 

 

 

 

 
Flowers