सावधान! प्याज खाकर संक्रमित हो रहे हैं लोग, अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी CDC ने जारी की चेतावनी

सावधान! प्याज खाकर संक्रमित हो रहे हैं लोग, अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी CDC ने जारी की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - August 8, 2020 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

अमेरिका: कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। दुनिया में संक्रमित मरीजों के साथ—साथ मरने वालों के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। लेकिन इसी बीच अमेरिका में एक और मुसीबत आ गई है। अमेरिका में एक और नई ​बीमारी पांव पसार रही है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि बिमारी लाल और पीले प्याज खाने से फैल रही है। अब तक अमेरिका के 34 जिलों में 400 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने लोगों को प्याज खाने को लेकर एहतियात बरतने और सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

Read More: कोरोना काल में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने की सगाई, मिलने लगे बधाई संदेश, जानिए कौन है लड़की

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के कई राज्यों में लाल और पीली प्याज से सैल्मोनेला बैक्टीरिया का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बताया जा रहा है कि यह संक्रमण अमेरिका के 34 राज्यों में फैल चुका है और 400 से अधिक लोगों का उपचार जारी है। हालात को देखते हुए अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने अलर्ट जारी किया है।

Read More: नौकरशाहों पर कार्रवाई को लेकर सियासत तेज़, जीतू बोले- दो मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने वाले थे सिंधिया, अब क्यों मौन?

अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि थॉमसन इंटरनेशनल नाम की कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए प्याज को न खाएं, इससे आप गंभीर ​बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर इस कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए प्याज से खाना बनाया है या प्याज रखा है तो उसे तुरंत उपयुक्त जगह पर फेंक दें। सीडीसी ने कहा है कि सैल्मोनेला बैक्टीरिया के शुरुआती मामले 19 जून से 11 जुलाई देखने को मिला था। थॉमसन इंटरनेशनल लाल, सफेद, पीली और मीठी प्याज को वापस मंगा लिया गया है। इस कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए किसी भी प्याज को खाने या घर में रखने की जरूरत नहीं है।

Read More: घर पर छात्रों को पढ़ाने वाले नवाचारी शिक्षकों को शासन ने सराहा, अन्य कार्यों में ड्यूटी न लगाने के दिए निर्देश

बताया गया कि इस बैक्टीरिया की वजह से जब आप बीमार होते हैं तो आपको डायरिया, बुखार और पेट में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके लक्षण 6 घंटे से लेकर 6 दिन में कभी भी दिख सकते हैं।सैल्मोनेला बैक्टीरिया की वजह से ज्यादातर संक्रमण के मामले 5 साल से अधिक उम्र के बच्चे या 65 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग में दिखते हैं। ज्यादा गंभीर संक्रमण होता है तो इसकी बुरा असर आंतों पर पड़ता है।

Read More: ऐसे तय होता है आपको कौन सा राशन कार्ड मिलेगा, जानिए क्या है APL और BPL की कंडीशन