संघर्षविराम वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए वार्ताकारों को भेजेंगे नेतन्याहू : इजराइली अधिकारी

संघर्षविराम वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए वार्ताकारों को भेजेंगे नेतन्याहू : इजराइली अधिकारी

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 09:11 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 09:11 PM IST

यरूशलम, चार जुलाई (एपी) इजराइल के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू गाजा संघर्षविराम वार्ता फिर से शुरू करने के लिए वार्ताकार भेजेंगे।

चरणबद्ध संघर्षविराम के लिए अमेरिका समर्थित एक प्रस्ताव के जवाब में हमास ने एक नया हलफनामा दाखिल किया, जिसके एक दिन बाद बृहस्पतिवार को यह फैसला लिया गया।

इजराइली अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि नेतन्याहू ने बातचीत जारी रखने के लिए एक टीम को जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। हालांकि बातचीत कहां और कब होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

हमास ने इजराइल से युद्ध समाप्त करने और गाजा से अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने के लिए सहमत होने को कहा था, जिस कारण पिछली वार्ता रुक गयी थी।

अधिकारी ने कहा कि नेतन्याहू ने अपना रुख दोहराते हुए कहा था कि इजराइल तब तक युद्ध समाप्त नहीं करेगा जब तक कि वह हमास को पूरी तरह से नेस्तनाबूद नहीं कर देता और गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को नहीं छुड़ा लेता।

एपी जितेंद्र माधव

माधव